covid-19
1. covid-19 क्या है
कोरोना का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. who के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
2. कोरोना के लक्षण क्या है
कोरोना के प्रमुख लक्षण बुखार,सूखी खाँसी,थकान कम सामान्य लक्षण:,दर्द एवं पीड़ा,गले में खराश,दस्त,आँख आना,सरदर्द,स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने
3. कोरोना से बचाव के उपाय क्या है ?
हाथ साफ रखना, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग ,चेहरे, खासकर नाक, होंठ या पलकों को छूने से बचें,बाजार, मॉल, थिएटर,
बस टर्मिनल, हवाई अड्डों जैसी लंबी कतारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें। घर से बाहर निकलते समय मास्क या रूमाल का उपयोग करे
4. कोरोना क्या पुरे विश्व में फेल छुका है ? हाँ कोरोना पुरे विश्व में फेल छुका है
5. कोरोना वायरस से संबंधित भारत सरकार की guidelines के लिये निम्न वेबसाइट पर देखे