About Us

Fineartist.in क्या है ?
Fineartist.in एक हिन्दी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जो हिन्दी भाषा में इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान, टेक्नोलॉजी, कला और संस्कृति, कंप्यूटर, राजनीतिक विज्ञान, हिन्दी आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाती है इसके अतिरिक्त और भी नई नई जानकारियां आप तक पहुंचाती है
Fineartist.in के डायरेक्टर कौन है और इसकी शुरुआत कैसे हुई ?
नमस्कार दोस्तों Fineartist.in का डायरेक्टर मैं स्वयं हूं मेरा नाम महावीर प्रसाद है और मैं शिक्षा नगरी कोटा राजस्थान का निवासी हूं मेरी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा
स्नातक, B.ed, स्नातकोत्तर तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोटा विश्वविद्यालय से प्राप्त किया है और में प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं कंप्यूटर में मेरी रुचि शुरू से ही रही थी और मैं लगातार कंप्यूटर में कुछ न कुछ नया
सीखता रहता था कॉलेज शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात मैं एक निजी कंपनी Aramex international pvt ltd..में ऑपरेशन हेड की पोस्ट पर जॉब करने लगा और साथ में पार्ट टाइम के रूप में निजी विद्यालय में
शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य करवाने लगा इसी के साथ मैंने ऑनलाइन नॉलेज शेयर करने के बारे में सोचा और रिसर्च किया की मैं अपनी नॉलेज को दूसरों तक कैसे पहुंचा पाऊं तब मुझे ब्लॉगिंग के बारे में पता चला
जिसके द्वारा आप वेबसाइट बनाकर अपनी नॉलेज को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते हो कंप्यूटर बैकग्राउंड होने के कारण मैंने वेबसाइट बनाना आसानी से सीख लिया और जनवरी 2020 में Fineartist.in की शुरुआत हुई
Fineartist.in की टीम में मैं और मेरी धर्मपत्नी उषा कुमारी सुमन आपके लिए नए-नए कंटेंट सर्च करके आप तक उपलब्ध करवाए जाते हैं
Fineartist.in के बहुत से आर्टिकल गूगल के सर्च इंजन पर टॉप पर रैंक करते हैं fineartist.in का यह उद्देश्य है की आपको अधिक से अधिक क्वालिटी कंटेंट हिन्दी भाषा में उपलब्ध हो इसी के साथ जय हिंद जय भारत
Sincerely,
[Mahaveer Prasad ]