
क्या है मांग?इन दिनों ‘द ग्रेट खली’ सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और रोज अपनी कोई न कोई तस्वीरें या वीडियोज शेयर करते रहते हैं। और यूजर इनकी पोस्ट पर आ कर मजेदार कमेंट की लाइन लगा देते है। इस बार खली का नया वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो खाना खा रहे है। लेकिन ये वीडियो खाने की वजह से नहीं बल्कि कमेंट की वहज से वायरल हो रहा है। क्योंकि एक यूजर ने उनसे कहा है कि सर पीएम बन जाओ और सबके खाते में 15 लाख रुपये डलवा दो…, जिसे और कई यूजर तो उनसे GDP उठाने तक की बातें बोल रहे हा।
लोगों ने क्या कहा?इस वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे है। कोई प्लेट को बड़ी करने की बात बोल रहा है तो कई इस खाने को John Cena को खिलाने को बोल रहा है। सबसे मस्त एक यूजर ने कहा कि सर 10 किलो कच्चे चावल खा लो और वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि सर राजनीति में आकर देश बचा लो। इसके साथ ही और भी यूजर मेजदार कमेंट कर रहे है।