सुरेश शर्मा(Suresh Sharma) का जन्म
1937 ईस्वी में कोटा में हुआ था इन्होंने सन 1962 ईस्वी में शांतिनिकेतन से नंदलाल बोस, विनोद बिहारी मुखर्जी, रामकिंकर बैज के सानिध्य में डिप्लोमा प्राप्त किया सुरेश शर्मा आपने कला की ऊंचाई के लिएब्रुकलिन म्यूजियम आर्ट स्कूल अमेरिका मे प्रवेश लिया सुरेश शर्मा ने कृतियों को शीर्षक विहीन रखकर प्रदर्शित किया रविंद्र भवन दिल्ली में सन 1973 से 1979 मैं एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा इन्हें कला विधि की उपाधि से सम्मानित किया गया सन 2015 ईस्वी में राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा लाइव टाइम अर्चिव मेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में यह लंबे समय तक प्राध्यापक पद पर रहते हुए युवा चित्रकारों को शिक्षित किया
0 thoughts on “सुरेश शर्मा की जीवनी (Suresh Sharma)”