बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का 32 वां मुकाबला खेला गया। जिसमें आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच करारी टक्कर देखने को मिली। इस मैच में राजस्थान को सपोर्ट करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी पहुंचे। राहुल द्रविड़ की तस्वीर खुद राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन भी देने लगे हैं। कुछ यूजर्स ने तो राहुल द्रविड़ को लेकर लिखा कि देखो आ गया इंद्रानगर का गुड़ा। वहीं एक यूजर ने लिखा सर आप गलत कॉर्नर में बैठे हो। आइए आपको दिखाते हैं यूजर्स के कुछ मजेदार रिएक्शन…