नारायण श्रीधर बेंद्रे (N S bendre) कला शिक्षा व अध्यापन

n s bendre
               N S bendre

नारायण श्रीधर बेंद्रे (n s bendre) कला शिक्षा व अध्यापन –

एन.एस.बेंद्रे ने 1933 ई. मैं आगरा विश्वविद्यालय से स्नातक शिक्षा गुरु डी . डी. देवलाकर के सानिध्य में प्राप्त की थी

नारायण श्रीधर बेंद्रे (n s bendre)  ने 1934 ई. मैं मुंबई से चित्रकला में डिप्लोमा प्राप्त किया था इसके पश्चात नारायण श्रीधर बेंद्रे बड़ौदा के M.S. विद्यालय में अध्यापक नियुक्त हुए थे

एन.एस.बेंद्रे के चित्रो की प्रदर्शनी –

नारायण श्रीधर बेंद्रे के चित्रो की प्रदर्शनी – इन्होंने 1943 ई. मैं मुंबई में एकल प्रदर्शनी व न्यूयॉर्क में छापाकला मैं कार्य किया था

नारायण श्रीधर बेंद्रे  के प्रसिद पुरस्कार –

नारायण श्रीधर बेंद्रे  ने 1946 ई. में आर्ट ऑफ सोसाइटी की पटेल ट्रोफी ,मुंबई आर्ट सोसाइटी का स्वर्ण पदक हासिल किया था

नारायण श्रीधर बेंद्रे के प्रसिद्ध चित्र निम्न है –

श्रृंगार, सूर्य मुखी, फूल बेचने वाली

एन.एस.बेंद्रे की मृत्यु –

नारायण श्रीधर बेंद्रे  की मृत्यु 1992 ई. मैं हुई थी

 

भावेश चन्द्र सान्याल

Leave a Reply

%d bloggers like this: