
क्या है वीडियो में?एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जैसा की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग अपना काम कर रहे है लेकिन हर काम में कोई न कोई गड़बड़ हो जा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए IPS Rupin Sharma ने लिखा है कि ‘#WorkFromHome के बाद काम पर जाना’। आपको बता दे कि कोरोना के कारण कई ऑफिस का काम घर से कर रहे थे।
इस पहले भी एक वीडियो हुआ था वायरलइस से पहले एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था। इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में छोटी सी बच्ची सबसे बड़े नशे (Intoxication) के बारे में बता रही है। वीडियो में बच्ची से पूछा जाता है कि सबसे ज्यादा नशा (Intoxication Secret) किस चीज में होता है? इस बात का जवाब सुनने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। चलिए देखते है वीडियो…