Web Hosting Server Kya hai ( क्या है )
Web Hosting Server क्या है आपके मन में अक्सर यह सवाल होता है कि Web Hosting Server क्या है हम वेब होस्टिंग कहां से या किस कंपनी की वेब होस्टिंग ले वेब होस्टिंग सर्वर क्या है- किसी भी वेबसाइट के लिए 2 चीजो कि आवश्यकता होती है
1. डोमेन नाम
2. वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग – वेबसाइट के डेटा को स्टोर करने के लिए इन्टरनेट पर वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है, जिस प्रकार हम कंप्यूटर में अपनी फाइल को या डेटा को सेव करते हैं टीक उसी प्रकार से हमें अपनी वेबसाइट के डेटा को स्टोर करने के लिए Web Hosting Server कि आवश्यकता होती है यह सर्वर 24*7 फ़ास्ट इन्टरनेट से कनेक्ट रहता है इस कारण ही वेबसाइट 24*7 लाइव रहती है Web Hosting Server बहुत सारी कंपनी प्रदान करती है जैसे Hostinger , hostgator , SiteGround , a2hosting , GoDaddy , hostbro,Bluehost आदि कंपनी है जो महीने चार्ज पर Web Hosting Server प्रदान करता है इन सभी कंपनी का प्लान अलग-अलग सेवा के अनुसार होता है
Web Hosting Server किस प्रकार से काम करता है-
जब हम किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाते हैं जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट, ब्लॉगिंग वेबसाइट, Bussiness वेबसाइट इन सभी वेबसाइट को Web Hosting Server से कनेक्ट करने के लिए एक डोमेन नेम की आवश्यकता होती है जो वेबसाइट को सर्वर से कनेक्ट करता है।
जैसे Fineartist.in एक डोमेन नेम है जो Web Hosting Server से कनेक्ट है वेबसाइट पर अपलोड किया गया है सारा डेटा वेब होस्टिंग सर्वर पर ही स्टोर होता है जब हम किसी वेब ब्राउज़र जैसे Google क्रोम, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स आदि वेब ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं। तो वह डोमेन नेम वेब होस्टिंग सर्वर से कनेक्ट हो जाता है और जो वेब होस्टिंग सर्वर पर जो वेबसाइट डिजाइन होती है, वह हमें दिखाई देती है
Web Hosting Server कहां से खरीदे –
वेब होस्टिंग खरीदने से पहले आप अपने विज़िटर या ट्रैफिक के अनुसार वेब होस्टिंग खरीदनी चाइये अगर आपके विज़िटर इंडिया से है तो आपको भारत की होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीदनी चाइये क्योंकि वेब होस्टिंग सर्वर जितना दूर होगा वेबसाइट को एक्सेस होने में उतना ही समय लगेगा और आपको वेब होस्टिंग सर्वर पर होस्टिंग खरीद करने के लिए क्रेडिट कार्ड की भी आवश्यक्ता नहीं पढ़ेगी आप एटीएम कार्ड या Upi युपीआई से भी भुगतान कर सकते हैं।
Web Hosting Server कोनसी कंपनी से खरीदे-
किसी भी कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदने से पहले आपको कुछ बातो पर विशेष ध्यान देना होगा जैसे-
BandWidth, डिस्क स्थान, Uptime, ग्राहक सेवा
बैंडविड्थ
बैंडविड्थ का मतलब होता है की आप एक सेकंड में कितना डेटा को एक्सेस कर सकते हैं अगर आपकी वेबसाइट का बैंडविड्थ कम होगा तो आप की वेबसाइट पर लोड पड़ने पर वेबसाइट डाउन हो जाएगी। जिस कंपनी का बैंड बैंडविड्थ ज्यादा हो उसी कंपनी से होस्टिंग खरीदे
डिस्क में जगह
किसी भी कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदने से पहले डिस्क स्पेस (वेबसाइट भंडारण) को भी चेक कर ले आपकी वेबसाइट की स्टोरेज कम होगी तो आपकी वेबसाइट पर आप ज्यादा पोस्ट नहीं लिख सकते हैं असीमित डिस्क स्पेस वाला वेब होस्टिंग खरीदे इससे आपका डिस्क फुल नहीं होगा
अपटाइम
वेबसाइट 24*7 टाइम लाइव रहती है उसे ही Uptime कहा जाता है अगर कोई तकनिकी कारणों से वेबसाइट डाउन हो जाए तो उसे डाउनटाइम कहा जाता है आज कल सभी वेब होस्टिंग कंपनी 99.99 परसेंट Uptime है जो गारंटी देता है
ग्राहक सेवा
सभी वेब होस्टिंग 24*7 लाइव चैट सपोर्ट प्रदान करता है लेकिन कुछ वेब होस्टिंग कंपनी का ग्राहक सेवा फोन कॉल है
पर एविलेबल नहीं होता है वह केवल लाइव चैट सपोर्ट ही प्रदान करता है जैसे होस्टिंगर, साइटग्राउंड, A2
Types Of Web Hosting Server (वेब होस्टिंग के प्रकार )
वेब होस्टिंग 4 प्रकार की होती है |
2. (VPS) वर्चुअल प्राइवेट सर्वर
3. Dedicated Hosting
4. क्लाउड वेब होस्टिंग
में एक हि सर्वर पर बहुत सारी वेबसाइट को रखा जाता है, जिस प्रकार एक हॉस्टल में बहुत सारा स्टूडेंट रहता है उसी प्रकार में एक हि कंप्यूटर में बहुत सारी वेबसाइट होस्ट होती है।
इस प्रकार की
2. (VPS) वर्चुअल प्राइवेट सर्वर
(VPS) वर्चुअल प्राइवेट सर्वर उस तरह से होता है जिसमें कई सारे फ्लैट होते हैं और एक फ्लैट का एक हि बॉस होता है टीक उसी प्रकार से वर्चुअल प्राइवेट सर्वर भी भौतिक रूप से एक होता है लेकिन वस्तुतः रूप से कई भागों में विभाजित होता है। है
इसमें कई सारी वेबसाइट होती हैं लेकिन वस्तुतः रूप से कई भागों में विभाजित होने के कारण एक वेबसाइट का लोड दूसरी वेबसाइट पर नहीं पडता है और वेबसाइट डाउन नहीं होती है अगर आप सस्ते प्लान में हाई ट्रैफिक सर्वर चाहिए तो वर्चुअल प्राइवेट सर्वर आपके लिए बंद विकल्प होगा |
3. Dedicated Hosting
Dedicated Hosting एक आलीशान बंगले के समान होती है | जिसके बारे में आप अकेले ही मालिक होते हैं ठीक उसी प्रकार समर्पित सर्वर में आपको एक हाई स्पीड सर्वर पर आपकी वेबसाइट होस्ट होती है जो काफी महत्वपूर्ण होती है जहाँ पर आपकी होस्टिंग का सारा डेटा स्टोर रहता है इस प्रकार की वेब होस्टिंग महँगी होती है क्योंकि एक ही है व्यक्ति को होस्टिंग का सारा खर्च उठाना पडता है
इस प्रकार की होस्टिंग का प्रयोग उच्च आवागमन वाली वेबसाइट में किया जाता है | ई-कॉमर्स वाली वेबसाइट इस होस्टिंग का प्रयोग करती है जैसे Flipkart , ShopClues , Snapdeal , sumanshop , अमेज़न
4. क्लाउड वेब होस्टिंग
क्लाउड वेब होस्टिंग वर्तमान में नए प्रकार की वेब होस्टिंग है जो बाजार में काफ़ी लोकप्रिय होती जा रही है इस वेब होस्टिंग में कई सारे सर्वर मिलकर एक वेबसाइट को नियंत्रित करते हैं जिससे वेबसाइट पर लोड या ट्रैफिक बढने पर भी वेबसाइट फ़ास्ट लोड होती है और वेबसाइट की स्पीड धीमी नहीं होती है।
ये वेबसाइट को खाफी अच्छी प्रतिक्रिया भी प्रदान करती है पहले क्लाउड वेब होस्टिंग खाफी महँगी होती थी | लेकिन वर्तमान में सस्ते प्लान में भी उपलब्द है जैसे Hostinger , Digitalocean, Vultr , linode
अब आपको यह समज में आ गया कि वेब होस्टिंग सर्वर क्या है
अगर आपको इससे सम्बद्धित और कोई भी जानकारी नहीं है तो आप टिप्पणी करके पूछ सकते हैं |
सस्ते प्लान में उपलब्ध web Hosting Server
सस्ते प्लान में hostinger की web hosting बहुत अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसके सर्वर इंडिया में भी उपलब्ध है और hostinger की Hosting में h panel hota Hai