भवानी चरण गुई (bhawani charan gui) का जन्म
बंगाली परिवार में 1910 ईस्वी को हुआ था इन्होंने कला शिक्षा सन 1939 ईस्वी लखनऊ स्कूल ऑफ आर्ट्स से प्राप्त की थी इसके पश्चात आप मेयो कॉलेज ऑफ आर्ट्स अजमेर में प्राध्यापक के रूप में नियुक्त हुए इनको राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा कला विध की उपाधि से सम्मानित किया गया ललित कला अकादमी ने अपने जीवन के ऊपर एक लघु फिल्म भी बनाई यह राजस्थान में प्रकृति चित्रण के रूप में भी जाने जाते हैं
भवानी चरण गुई के प्रमुख चित्र –
महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, मीरा का विषपान, कालिदास, शिव तांडव आदि प्रमुख चित्र है