
ए. रामचंद्रन का पूरा नाम-
अच्युतन रामचंद्रन नायर Achutan Ramachandran Nair है।
ए. रामचंद्रन (a ramachandran) का जन्म –
1935 ई. में केरल में हुआ था
कला शिक्षा व अध्यापन –
ए. रामचंद्रन ने M.A. मलयालम विषय में केरल विश्वविद्यालय के शांतिनिकेतन से कला डिप्लोमा प्राप्त किया था उसके पश्चात नंदलाल बसु, विनोद बिहारी मुखर्जी, रामकिंकर बेज के सानिध्य में प्राप्त की तथा ए . रामचंद्रन ने दिल्ली के जामिया मिलिया विद्यालय मैं अध्यापन कार्य करवाया
ए. रामचंद्रन के चित्रो की प्रदर्शनी –
पेरिस, अमेरिका, यूरोप, आदि देशों ए. रामचंद्रन के चित्रों की प्रदर्शनीया आयोजित की गई
ए. रामचंद्रन के प्रसिद पुरस्कार –
ए . रामचंद्रन को ललित कला अकादमी का रत्न सदस्य बनाया गया था
ए. रामचंद्रन के प्रसिद्ध चित्र –
कमल सरोवर, ययाति, काली पूजा, यादवो का अंत, उर्वशी