सूचना प्रौद्योगिकी

सूचना प्रौद्योगिकी information technology– जिस तरह इंटरनेट और  वेब ने हम सभी को प्रभावित किया है उसी तरह कंप्यूटर प्रौद्योगिकी  भी  इससे प्रभावित हुई है  आजकल सभी कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े होते हैं  सूचना प्रौद्योगिकी एक आधुनिक शब्द है जो पारंपरिक  कंप्यूटर और संचार टेक्नोलॉजी के मिश्रित रूप को प्रदर्शित करता है इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य  आपको कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में  सक्षम बनाना है  कंप्यूटर से क्षमता का अर्थ है कंप्यूटर से संबंधित जानकारी को प्राप्त करना यह जानकारी आजकल अनिवार्य हो गई है इसमें लोकप्रिय एप्लीकेशन पैकेज और इंटरनेट का क्षमता से उपयोग करना भी शामिल है सबसे पहले सूचना  पद्धति लोग   प्रक्रिया  सॉफ्टवेयर  हार्डवेयर तथा डेटा का अवलोकन करेंगे  इन मूल अंगों के अलावा अंगों के अलावा यह जानना भी आवश्यक है कि इंटरनेट और वेब से जुड़ने से मेरे जीवन में किस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी के कार्यों का विस्तार होता है आगे के अध्याय में हम सूचना प्रणाली के इन  बागो की विस्तृत चर्चा करेंगे
15 वर्ष पहले अधिकतर लोगों का कंप्यूटर से सीधा संबंध नहीं था बेशक वह कंप्यूटराइज फॉर्म को भरते थे कंप्यूटर लाइव टेस्ट दे देते लेकिन कंप्यूटर पर काम करने की जिम्मेदारी प्रोग्रामर डाटा एंट्री ऑपरेटर  तथा विशेषज्ञ ही करते  थे माइक्रो कंप्यूटर के आगमन के साथ ही सभी कुछ बदल गया आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति के लिए कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो गया है माइक्रो कंप्यूटर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक आम यंत्र है माइक्रो कंप्यूटर पर  लेखक लिखते हैं चित्रकार चित्र बनाते हैं अभियंता और वैज्ञानिक गणना करते हैं छात्र और व्यापारी वर्ग यह सब या इससे भी अधिक कार्य करते हैं पढ़ने के नए तरीके विकसित हो चुके हैं  घर पर रहने वाले यात्रा करने वाले लोग इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं यह आवश्यक नहीं रह गया है की स्कूल के कोर्स एक क्वार्टर या सेमेस्टर में ही पूरे हो संचार के नए माध्यम मनोनुकूल लोगों से बात करना और खरीदारी सभी कुछ उपलब्ध है सभी प्रकार के लोग इलेक्ट्रॉनिक मेल इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स पता इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं
आप किस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं इसके अनेक रोचक एवं व्यवहारिक उपयोग सामने आए हैं जो हमारे व्यक्तिगत जीवन को मनोरंजक एवं समृद्ध बनाते हैं इनमें डिजिटल वीडियो क्लिप से लेकर व्यक्तिगत वेबसाइट  बनाने तक उपयोग शामिल है सूचना प्रौद्योगिकी के योग्य होने के लिए आपको सूचना प्रणाली के पांच भागों को जानने की आवश्यकता होती है जैसे लोग, प्रक्रियाएं, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और आंकड़े इसके अतिरिक्त आपको कनेक्टिविटी वायरलेस क्रांति इंटरनेट तथा वेप को समझने की आवश्यकता होती है जिससे आप अपने व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक जीवन में सूचना प्रौद्योगिकी के कार्यों को समझ सके

%d bloggers like this: